Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 13 May 2021 in Hindi

May 13, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, May Current Affairs,

Q1. BIBCOL ने कोरोना वैक्सीन निर्माण के लिए किस कंपनी के साथ करार किया है ?
Ans. भारत बायोटेक 


Q2. म्यूच्यूअल फण्ड इंडस्ट्री में ICICI प्रुडेंशियल म्यूच्यूअल फण्ड किस स्थान पर है ?
Ans. दूसरे स्थान पर


Q3. डिजिटल बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा है ?
Ans. असम


Q4. तीसरे आर्कटिक साइंस मिनिस्टीरियल में भारत की तरफ से किसने हिस्सा लिया था ?
Ans. केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन 


Q5. RBI के नए कार्यकारी निदेशक कौन है?
Ans. जोश जे कट्टूर


Q6. राष्ट्रीय उन्नत रसायन बैटरी भण्डारण कार्यक्रम किस योजना से जुड़ा है ?
Ans. प्रोत्साहन योजना


Q7. इंग्लिश प्रीमियर लीग 2020 - 21 को किसने जीता है ?
Ans. मैनचेस्टर सिटी 


Q8. 2021 में मनाये गए अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की थीम क्या थी ?
Ans. नर्सेज- ए वॉइस टू लीड फॉर फ्यूचर हेल्थकेयर


Q9. अटलांटिक को पार करने वाले पहले मानवरहित पोत का क्या नाम है ?
Ans. Mayflower 400 


Q10. विश्व खाद्य पुरस्कार 2021 को किस भारतीय मूल के विशेषज्ञ ने जीता है ?
Ans. शकुंतला हरकसिंह थिल्सटेड


Q11. सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक में भारत के नए राजदूत कौन है ?
Ans. राम करण वर्मा


Q12. किस राज्य सरकार ने आवारा पशुओ के भोजन के लिए 60 लाख रूपये आवंटित किये है ?
Ans. ओडिशा 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles