Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 14 May 2021 in Hindi

May 14, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, May Current Affairs,

Q1. DGCI ने 2 - 18 वर्ष के बच्चो के लिए किस कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को मंजूरी दे दी है ?
Ans. कोवैक्सीन 


Q2. प्रेरणा पूरी ने पहला ग्लूटन फ्री आइस क्रीम ब्रांड तैयार किया है ? वह किस शहर से संबंध रखती है ?
Ans. दिल्ली 


Q3. किस राज्य ने कोरोना वैक्सीन के आयात करने के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला है ?
Ans. राजस्थान 


Q4. फ़ोर्ब्स की 'सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट 2021' की सूची में पहले स्थान पर कौन है?
Ans. कोनर मेकग्रेगर 


Q5. 2021 में परशुराम जयंती कब मनायी गयी ?
Ans. 14 मई


Q6. ICC टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान पाने वाली टीम कौनसी है ?
Ans. भारतीय क्रिकेट टीम 


Q7. एस्टेरोइड बेन्नू से नमूने ला रहे अंतरिक्षयान का क्या नाम है ?
Ans. ओसिरिस रेक्स


Q8. स्टार इंडिया ने कोरोना से राहत पहुंचाने के लिए कितनी धनराशि दान की है ?
Ans. 50 करोड़


Q9. RBI ने हाल में पश्चिमी बंगाल के किस बैंक का लाइसेंस रद्द किया है ?
Ans. यूनाइटेड को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


Q10. सिनाबुंग ज्वालामुखी पर्वत कहाँ स्थित है ?
Ans. इंडोनेशिया


Q11. BRICS में शामिल देशो के नाम बताइये ?
Ans. ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन, और साउथ अफ्रीका


Q12. Covid 19 वैक्सीन स्पुतनिक V की एक डोज की कीमत क्या रखी गयी है?
Ans. 995 रूपये

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles