Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 18 May 2021 in Hindi

May 18, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, May Current Affairs,

Q1. मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब किसने जीता है ?
Ans. एंड्रिआ मेजा


Q2. भारतीय मूल की महिला को वाइट हाउस में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है, उनका नाम क्या है ?
Ans. नीरा टंडन


Q3. किस राज्य सरकार ने कोरोना काल में बेसहारा हुए बच्चो की पढाई का खर्चा उठाने की घोषणा की है ?
Ans. दिल्ली


Q4. अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु मुख्यमंत्री कोविड रिलीफ फण्ड में कितनी धनराशि दान की है ?
Ans. 50 लाख


Q5. चीन ने हाल ही में किस ग्रह पर अपना झूरोंग नाम का रोवर भेजा है ?
Ans. मंगल ग्रह


Q6. UEFA विमेंस चैंपियंस लीग 2021 किस टीम ने जीती है ?
Ans. बार्सिलोना 


Q7. इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में राफेल नडाल ने कौनसी बार जीत हासिल की है ?
Ans. 10 वीं बार


Q8. विश्व उच्च रक्तचाप दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 17 मई


Q9. FIFA 2022 से किस देश ने खुद को बाहर कर लिया है ?
Ans. उत्तरी कोरिया


Q10. अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफ़ान का क्या नाम है ?
Ans. ताऊ ते 


Q11. आयुष घर द्वार कार्यक्रम किस राज्य में शुरू किया गया है?
Ans. हिमाचल प्रदेश


Q12. भारतीय मेडिकल एसोसिएशन के किस पूर्व प्रेजिडेंट का Covid 19 के चलते निधन हो गया है ?
Ans. डॉ के के अग्रवाल

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles