Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 19 May 2021 in Hindi

May 19, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, May Current Affairs,

Q1. डॉ KK अग्रवाल जिनका हाल ही में निधन हुआ है, वे किस अवार्ड से सम्मानित थे ?
Ans. पद्म श्री


Q2. केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत कितने राज्यों को 5968 करोड़ रूपये की राशि प्रदान की है ?
Ans. 15 राज्यों


Q3. अंतर्राष्ट्रीय म्यूजियम दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 18 मई 


Q4. नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट कहाँ स्थित है ?
Ans. नयी दिल्ली 


Q5. जनजातीय कार्य मंत्रालय ने किस कंपनी के साथ जनजातीय स्कूलों के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. माइक्रोसॉफ्ट


Q6. हाल ही में किस मंत्रालय ने वृद्धजनों के लिए हेल्पलाइन 'एल्डरलाइन' लांच की है ?
Ans. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय


Q7. विश्व एड्स वैक्सीन डे कब मनाया जाता है ?
Ans. 18 मई 


Q8. किस राज्य में कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के परिवारों को 5 लाख रुपयों की सहायता राशि देने की घोषणा की गयी है ?
Ans. मध्य प्रदेश


Q9. तेलंगाना ने कितने ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाने की घोषणा की है ?
Ans. 48 


Q10. संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मलेन के लिए किस देश ने प्रख्यात प्राकृतिक इतिहासकार सर डेविड एटनबरो को ‘सीओपी26 पीपल्स एडवोकेट’ नामित किया है
Ans. ब्रिटैन


Q11. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज कितने दिनों के बाद दी जाएगी ?
Ans. 84 दिन


Q12. अंतर्राष्ट्रीय म्यूजियम दिवस 2021 की थीम क्या थी ?
Ans. द फ्यूचर ऑफ़ म्यूजियम: रिकवर एन्ड रीइमेजिन 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles