Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 20 May 2021 in Hindi

May 20, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, May Current Affairs,

Q1. WHO ने हाल ही में चीन में बनी सिनोफार्म की किस वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है ?
Ans. BBIBV -CorV 


Q2. हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता का निधन हुआ है, वे किस पार्टी से जुड़े थे ?
Ans. भारतीय जनता पार्टी 


Q3. 20 मई को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व मैट्रोलोजी दिवस 


Q4. हाल ही में किस देश में अप्रवासियों के वीजा प्राप्त करने पर लगी रोक को हटा दिया गया है ?
Ans. अमेरिका


Q5. बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफ़ान को क्या नाम दिया गया है ?
Ans. यास


Q6. चक्रवाती तूफ़ान ताउते का नाम किस देश ने रखा था ?
Ans. म्यांमार


Q7. मिलेनियम टेक्नोलॉजी प्राइज 2020 से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. शंकर बालसुब्रमण्यम 


Q8. New Big 5 में काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क के किन 2 जानवरों को शामिल किया गया है ?
Ans. हाथी और बाघ


Q9. ईरान के सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है ?
Ans. सिमोर्ग


Q10. HIT Covid ऍप किस राज्य सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है ?
Ans. बिहार 


Q11. गणित में हार्वर्ड का सबसे प्रतिष्ठित टी-वाटरमैन अवार्ड पानेवाली दुनिया की पहली महिला कौन है ?
Ans. मेलनी वुड 


Q12. संवेदना हेल्पलाइन किसके द्वारा शुरू की गयी है ?
Ans. राष्ट्रीय बाल अधिकार सरक्षण आयोग

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles