Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 22 May 2021 in Hindi

May 22, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, May Current Affairs,

Q1. हाल ही में किस मशहूर पर्यावरणविद का निधन हुआ है, वे चिपको आंदोलन के लीडर थे ?
Ans. सूंदरलाल बहुगुणा


Q2. अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 22  मई


Q3. डीआरडीओ ने हाल ही में कोविड-19 पहचान किट विकसित की है, इसे क्या नाम दिया गया है ?
Ans. डीपकोवेन


Q4. फीफा अंडर 17 महिला विश्वकप का आयोजन किस देश में किया जायेगा ?
Ans. भारत


Q5. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि कब मनाई जाती है ?
Ans. 21 मई


Q6. भारत को जल्द ही किस देश से एस 400 मिसाइल मिलने वाली है ?
Ans. रूस


Q7. मुक्केबाजी में पहला द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वाले कोच का निधन हो गया है, उनका नाम क्या है ?
Ans. ओम प्रकाश भारद्वाज 


Q8. इजराइल और हमास ने किस डील के तहत युद्धविराम लगा दिया है ?
Ans. इजिप्शियन डील


Q9. केरल के 13वें मुख्यमंत्री  के तौर पर किसने शपथ ली है ?
Ans. पिनाराई विजयन


Q10. 2021 के अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस की थीम क्या है ?
Ans. वी आर पार्ट ऑफ़ द सोल्युशन


Q11. सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा कब तक बढ़ा दी है ?
Ans. 30 सितम्बर 


Q12. केन्या की पहली महिला चीफ जस्टिस कौन बनी है ?
Ans. मार्था कूमे

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles