Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 23-24 May 2021 in Hindi

May 24, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, May Current Affairs,

Q1. विश्व कछुआ दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 23 मई


Q2. हाल ही में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
Ans. एस एन श्रीवास्तव


Q3. आयरलैंड और इंग्लैंड के लिए खेलने वाले किस खिलाडी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है ?
Ans. बोयड रैंकिन


Q4. 'डीपकोवेन' कोरोना एंटी बॉडी डिटेक्शन किट किसने तैयार की है ?
Ans. DRDO 


Q5. भारत को पोलियो मुक्त कब घोषित किया गया था ?
Ans. जनवरी 2014 


Q6. चीन की सरकार ने एकाधिकार कानून तोड़ने पर किस कंपनी पर 2.8 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है ?
Ans. अलीबाबा


Q7. ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक एशिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति कौन है ?
Ans. गौतम अडानी 


Q8. राष्ट्रमंडल दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 24 मई


Q9. श्रीलंका दौरे के लिए भारत क्रिकेट टीम का कोच किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. राहुल द्रविड़


Q10. हाल ही में रूस ने किस देश के साथ मिलकर परमाणु ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास किया है ?
Ans. चीन


Q11. हाल ही में किस प्रसिद्ध खासी गायक का निधन हो गया है ?
Ans. राणा खरकोंगोर


Q12. राष्ट्रमण्डल कितने देशो का राजनीतिक संगठन है ?
Ans. 54 


Q13. हाल ही में कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में ज्वालामुखी पर्वत फटा है, इसका नाम क्या है ?
Ans. न्यारागोंगो ज्वालामुखी पर्वत

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles