Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 25 May 2021 in Hindi

May 25, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, May Current Affairs,

Q1. किस देश के वैज्ञानिको ने हाल ही में लैब में कृत्रिम 'मिनी हार्ट' विकसित किया है ?
Ans. ऑस्ट्रिया 


Q2. कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी परियोजना किस राज्य ने शुरू की है ?
Ans. हरियाणा


Q3. एशिया कप 2021 टूर्नामेंट अब किस वर्ष खेला जायेगा ?
Ans. 2023 


Q4. अंतर्राष्ट्रीय बाल गुमशुदा दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 25 मई


Q5. वात्सल्य योजना किस राज्य में चलाई जा रही है ?
Ans. उत्तराखंड 


Q6. यास चक्रवात को किस देश ने नाम दिया है ?
Ans. ओमान


Q7. प्रोजेक्ट मूनलाइट किस स्पेस एजेंसी ने शुरू किया है ?
Ans. यूरोपीय स्पेस एजेंसी


Q8. इंडिया बायोडायवर्सिटी अवार्ड 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. शाजी एन एम


Q9. पद्मश्री से सम्मानित परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष का हाल ही में निधन हो गया, उनका नाम क्या है ?
Ans. श्रीकुमार बनर्जी 


Q10. ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा कौनसे दो ऍप लॉन्च किये गए है ?
Ans. नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर ऍप और एरिया ऑफिसर मॉनिटरिंग ऍप 


Q11. अभिनेत्री नीना गुप्ता की आत्मकथा का क्या नाम है ?
Ans. सच कहूं तो


Q12. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत कितने एम्स (AIIMS ) की स्थापना को मंजूरी दी गई है ?
Ans. 22

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles