Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 28 May 2021 in Hindi

May 28, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, May Current Affairs,

Q1. अक्षय ऊर्जा में शोध के लिए अंतर्राष्ट्रीय एनी पुरस्कार 2020 से सम्मानित किसे किया गया है?
Ans. प्रोफेसर सी एन आर राव


Q2. 26 मई 2021 को किस स्वतंत्रता सेनानी का निधन हो गया है ?
Ans. एच एस दोरेस्वामी


Q3. हाल ही में सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस & टेली-कंसल्टेशन ओपीडी पोर्टल किसने लांच किया है ?
Ans. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


Q4. नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को स्पेन के किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
Ans. प्रिंसेस ऑफ एस्टुरियस अवार्ड


Q5. सीरिया के राष्ट्रपति का क्या नाम है ?
Ans. बशर अल-असद


Q6. हाल ही में चीन के किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक का निधन हुआ है ?
Ans. युआन लोंगपिंग 


Q7. मासिक धर्म स्वच्छता दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 28 मई 


Q8. एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड योजना में कितने देश शामिल है ?
Ans. 140 


Q9. जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप 2021 में पुरुषों के 73 किलोग्राम वर्ग में किस भारतीय ने रजत पदक जीता है ?
Ans. अंचित शिउली


Q10. मछली बीमा लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा है ?
Ans. बिहार


Q11. 98 साल के इतिहास में किसने पहली बार यूरोपा लीग का खिताब जीता है ?
Ans. विलारियल फुटबॉल क्लब 


Q12. हाल ही में किस डिजिटल पेमेंट कंपनी ने IPO लाने की घोषणा की है ?
Ans. पेटीएम

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles