Q1. IPL के शेष बचे हुए मैच किस देश में खेले जायेंगे ?
Ans. UAE
Q2. हाल ही में किस भारतीय अभिनेता को UN ने एनवायरनमेंट बॉडी के एम्बेसडर पद से हटा दिया है ?
Ans. रणदीप हूडा
Q3. हाल ही में किस राज्य में सम्पति क्षति वसूली विधेयक 2021 को लागू किया गया है ?
Ans. हरियाणा
Q4. मशहूर फिल्म स्टूडियो MGM को कौनसी टेक कंपनी खरीदने जा रही है ?
Ans. अमेजन
Q5. विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 29 मई
Q6. ब्रिटेन ने किस फार्मा कंपनी की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी है ?
Ans. जॉनसन एंड जॉनसन
Q7. अंतर्राष्ट्रीय एवेरेस्ट दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 29 मई
Q8. विश्व के सबसे बड़े म्यूजियम 'Louvre' की पहली महिला प्रेजिडेंट कौन बनी है ?
Ans. लॉरेंस देस कार्स
Q9. भारतीय वायु सेना की पहली महिला फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर कौन बनी है ?
Ans. आश्रिता वी ओलेटी
Q10. विश्व भूख दिवस 2021 की थीम क्या थी ?
Ans. एक्सेस एंड्स हंगर
Q11. हाल ही में RBI ने किस बैंक पर 10 करोड़ का जुर्माना लगाया है ?
Ans. HDFC Bank
Q12. बशर अल असद लगातार कौनसी बार सीरिया के राष्ट्रपति बने है ?
Ans. चौथी बार