Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 30-31 May 2021 in Hindi

May 31, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, May Current Affairs,

Q1. विश्व तम्बाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 31 मई


Q2. युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए सरकार ने कौनसी योजना लांच की है ?
Ans. YUVA योजना (Young, Upcoming and Versatile Authors)


Q3. हाल ही में गोवा का स्थापना दिवस कब मनाया गया ?
Ans. 30 मई 2021 


Q4. दुबई में आयोजित एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 75 किग्रा महिला वर्ग में स्वर्ण पदक किसने जीता है ?
Ans. पूजा रानी


Q5. चीन में अब दम्पतियों को कितने बच्चे पैदा करने की इजाजत दी गयी है ?
Ans. 3 


Q6. IPL 2021 के बचे हुए मैच किस देश में खेले जायेंगे ?
Ans. UAE 


Q7. टोक्यो ओलम्पिक में चुने जाने वाले एकमात्र भारतीय रेफरी कौन है ?
Ans. अशोक कुमार


Q8. DGCA ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर कब तक के लिए रोक लगा दी है ?
Ans. 30 जून


Q9. बेलग्रेड ओपन 2021 का खिताब किसने जीता है ?
Ans. नोवाक जोकोविच 


Q10. दक्षिणी सूडान में किसे भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
Ans. विष्णु कुमार शर्मा


Q11. शिशु सेवा योजना किस राज्य में शुरू की गयी है ?
Ans. असम


Q12. केंद्र सरकार ने किस राज्य को जल जीवन मिशन के तहत 5117 करोड़ रूपये आवंटित किये है ?
Ans. मध्य प्रदेश


Q13. भारत के रक्षा सचिव का क्या नाम है?
Ans. अजय कुमार


Q14. हाल ही में अमेज़न ने किस मशहूर फिल्म स्टूडियो को खरीदा है ?
Ans. MGM (Metro-Goldwyn-Mayer)

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles