Q1. विश्व दूध दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 01 जून
Q2. तंबाकू नियंत्रण में प्रयासों के लिए केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन को WHO ने किस अवार्ड से सम्मानित किया है ?
Ans. डब्ल्यूएचओ महानिदेशक विशेष मान्यता पुरस्कार
Q3. राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है ?
Ans. DG कुलदीप सिंह
Q4. माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ने वाले एशिया के पहले नेत्रहीन व्यक्ति कौन है ?
Ans. झांग होन्ग
Q5. Stargazing: The Players in My Life पुस्तक के लेखक कौन है ?
Ans. रवि शास्त्री
Q6. 2021 में मनाये गए तम्बाकू निशेष दिवस की थीम क्या थी ?
Ans. कमिट टू क्विट
Q7. हाल ही में किस देश ने 2 चाइल्ड पालिसी को खत्म कर दिया है ?
Ans. चीन
Q8. भूतपूर्व कच्छ राज्य के महाराजा का नाम बताइये, जिनका हाल ही में कोरोना से निधन हुआ है ?
Ans. प्रागमलजी तृतीय
Q9. पश्चिम बंगाल के पूर्व सचिव कौन है, जिन्हे हाल ही में पश्चिम बंगाल का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया है ?
Ans. अलापन बंद्योपाध्याय
Q10. किस IIT संस्थान ने तापमान रिकॉर्ड करने वाली देश की पहली स्वदेसी डिवाइस AmbiTag विकसित की है ?
Ans. IIT रोपड़
Q11. Whatsapp ने भारत में किसे ग्रीवांस ऑफिसर नियुक्त किया है ?
Ans. परेश बी लाल