Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 2 June 2021 in Hindi

Jun 02, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, June Current Affairs,

Q1. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का चेयरमैन किसे बनाया गया है ?
Ans. रिटायर्ड जस्टिस अरुण मिश्रा


Q2. किस टेनिस प्लेयर ने फ्रेंच ओपन 2021 से नाम वापस ले लिया है ?
Ans. नाओमी ओसाका


Q3. माउंट एवेरेस्ट पर सबसे तेज गति से चढ़ने वाली महिला कौन है ?
Ans. त्सांग यिन हंग (25 घंटे 50 मिनट)


Q4. भारतीय नौसेना में चीफ ऑफ़ मैटेरियल का कार्यभार किसे सौंपा गया है ?
Ans. वाईस एडमिरल संदीप नैथानी 


Q5. न्यूजीलैंड के किस क्रिकेट प्लेयर को क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2021 का अवार्ड दिया गया है ?
Ans. काइल जेमिसन


Q6. भारत में मिले कोरोना के स्ट्रेंस को WHO ने क्या नाम दिया है ?
Ans. कप्पा  और डेल्टा


Q7. किस देश में हाल ही में बर्ड फ्लू H10N3 का पहला मामला सामने आया है ?
Ans. चीन


Q8. हाल ही में RBI ने पुणे के किस सहकारी बैंक का लाइसेंस कैंसल किया है ?
Ans. शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक 


Q9. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का अतिरिक्त कार्यभार किसे सौंपा गया है ?
Ans. जगन्नाथ विद्याधर मोहपात्रा


Q10. भारतीय उद्योग परिसंघ का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
Ans. T.V. नरेंद्रन


Q11. भारत की किस संस्था ने दुनिया का पहला नैनो यूरिया लिक्विड विकसित किया है ?
Ans. इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोओपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) 


Q12. Savarkar: A contested Legacy (1924-1966) पुस्तक के लेखक कौन है ?
Ans. विक्रम सम्पत

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles