Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 04 June 2021 in Hindi

Jun 04, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, June Current Affairs,

Q1. आक्रामकता का शिकार हुए मासुम बच्चो का दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 04 जून


Q2. इजराइल की संसद का क्या नाम है ?
Ans. क्नेसेट


Q3. सिक्किम राज्य में सड़क उन्नयन परियोजना के लिए भारत ने किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. एशियाई विकास बैंक


Q4. नीति आयोग के 'सतत विकास लक्ष्य सूचकांक 2021' में पहले और अंतिम स्थान पर कौनसे राज्य है ?
Ans. पहले स्थान पर केरल और अंतिम स्थान पर बिहार


Q5. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस स्वदेशी कंपनी से कोरोना वैक्सीन के लिए डील की है ?
Ans. बायोलॉजिकल ई


Q6. किस राज्य ने अंकुर योजना लांच की है ?
Ans. मध्य प्रदेश


Q7. तिलहन और दलहन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है ?
Ans. बीज 'मिनिकिट'


Q8. ईरानी नौसेना का सबसे बड़ा जहाज जो हाल ही जलमग्न हो गया है, उसका नाम क्या है ?
Ans. IRIS खर्ग


Q9. अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 04 मई 


Q10. अफगान क्रिकेट टीम का वनडे और टेस्ट कप्तान किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. हशमतुल्लाह शाहिदी


Q11. किस भारतीय को अंतर्राष्ट्रीय डेयरी संघ (IDF) का सदस्य चुना गया है ?
Ans. रुपिंदर सिंह सोढ़ी (प्रबंध निदेशक, अमूल)


Q12. संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सतत परिवहन सम्मलेन 2021 का आयोजन किस देश में किया जायेगा ?
Ans. चीन 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles