Q1. हाल ही किस देश ने कृत्रिम सूर्य निर्माण का परीक्षण किया है ?
Ans. चीन
Q2. दिल्ली सरकार की घर घर राशन की योजना पर किसने रोक लगा दी है ?
Ans. केंद्र सरकार
Q3. ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी का महासचिव किसे नियुक्त किया है ?
Ans. अभिषेक बनर्जी
Q4. किस सोशल मीडिया कंपनी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट को 2 वर्षो के लिए सस्पैंड कर दिया है ?
Ans. फेसबुक
Q5. अमेरिका ने कितनी चीनी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है ?
Ans. 28
Q6. भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान की वेबसाइट कितनी भाषाओ में लॉन्च की गयी है ?
Ans. 108 भाषाओ में
Q7. इंटरनेशनल नो डाइट डे कब मनाया जाता है ?
Ans. 06 मई
Q8. NASA ने आर्टेमिस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 11वां देश कौनसा है ?
Ans. न्यूजीलैंड
Q9. केंद्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किस प्रसिद्ध तेलुगु साहित्यकार का निधन हो गया है ?
Ans. कालीपटनम रामाराव
Q10. किस राज्य सरकार ने अनुसूचित जातियों के 7 उप सम्प्रदायों को एक नाम 'देवेंद्रकुला वेलालर' दिया है ?
Ans. तमिल नाडु
Q11. किस राज्य में छात्रों को टेबलेट देने की योजना 'YounTab योजना' चलाई जा रही है ?
Ans. लद्दाख
Q12. इंटरनेशनल बुकर प्राइज 2021 किस लेखक ने जीता है, उनकी पुस्तक का नाम क्या है ?
Ans. लेखक- डेविड डीओप, किताब- एट नाईट आल ब्लड इज ब्लैक
Q13. उत्तर प्रदेश के मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. जस्टिस BK नारायण
Q14. संयुक्त राष्ट्र की 'सतत विकास लक्ष्य सूची 2021' में भारत कौनसे स्थान पर है ?
Ans. 117
Q15. रायमोना पार्क को किस राज्य के छठे राष्ट्रीय उद्यान के रूप में अधिसूचित किया गया है ?
Ans. असम
Q16. 'नॉलेज इकॉनमी मिशन' किस राज्य ने लांच किया है ?
Ans. केरल
Q17. 'स्विफ्ट GPI इंस्टेंट पेमेंट' सुविधा शुरू करने वाला एशिया का पहला बैंक कौनसा है ?
Ans. ICICI बैंक