Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 08 June 2021 in Hindi

Jun 08, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, June Current Affairs,

Q1. स्वच्छ ऊर्जा नवाचार को बढ़ाने के लिए 'मिशन इनोवेटिव क्लीनटेक' किसके द्वारा लांच किया गया है ?
Ans. भारत 


Q2. विश्व महासागर दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 08 जून


Q3. NHPC लिमिटेड और जम्मू और कश्मीर राज्य विद्युत विकास निगम लिमिटेड ने कौनसी संयुक्त कंपनी गठित की है ?
Ans. रतले हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन


Q4. 'नॉलेज इकॉनमी मिशन' किस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया है ?
Ans. केरल


Q5. 2022-24 की अवधि के लिए भारत को संयुक्त राष्ट्र की किस परिषद का सदस्य चुना गया है ?
Ans. संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद


Q6. किस राज्य में 'इलेक्ट्रिक व्हीकल ओनली एरिया' विकसित किया जायेगा ?
Ans. गुजरात


Q7. हाल ही में किस भारतीय को विश्व बैंक ने शिक्षा सलाहकार नियुक्त किया है ?
Ans. रंजीत सिंह दिसाले


Q8. फार्मूला वन रेस 'अजरबैजान ग्रैंड प्रिक्स 2021' किसने जीती है ?
Ans. सर्जिओ पेरेज


Q9. मेधावी छात्रों की कोचिंग के लिए राजस्थान सरकार ने कौनसी योजना लांच की है ?
Ans. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना


Q10. किस महिला धावक ने 10000 मीटर की रेस का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है ?
Ans. सिफान हसन


Q11. 2021 के 'विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस' की थीम क्या थी ?
Ans. स्वस्थ कल के लिए आज सुरक्षित भोजन (Safe food today for a healthy tomorrow)


Q12. 'COPA अमेरिका' फूटबाल चैम्पियनशिप की मेजबानी कौनसा देश कर रहा है ?
Ans. ब्राज़ील

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles