Q1. 'सुरक्षित हम सुरक्षित तुम' अभियान किसके द्वारा चलाया जा रहा है ?
Ans. नीति आयोग और पीरामल फाउंडेशन
Q2. जल्द ही भारतीय नौसेना को अमेरिका से कौनसे हेलीकॉप्टर मिलने वाले है ?
Ans. MH 60 रोमियो मल्टी रोल हेलीकॉप्टर
Q3. 'प्राण वायु देवता पेंशन योजना' किस राज्य में शुरू की गयी है ?
Ans. हरियाणा
Q4. असम के छठे राष्ट्रीय उद्यान का क्या नाम है ?
Ans. रायमोना आरक्षित वन / रायमोना राष्ट्रीय उद्यान
Q5. हाल ही में किसे चुनाव आयुक्त बनाया गया है ?
Ans. अनूप चंद्र पांडे
Q6. 2021 में मनाये गए 'विश्व महासागर दिवस' की थीम क्या थी ?
Ans. महासागर: जीवन और आजीविका
Q7. मेरापी ज्वालामुखी पर्वत कहाँ स्थित है ?
Ans. इंडोनेशिया
Q8. इंटरनेशनल गोल्स के मामले में लियोनल मेसी को पछाड़कर सुनील छेत्री कौनसे स्थान पर पहुंच गए है ?
Ans. 10 वें स्थान पर
Q9. ब्लैक फंगस का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
Ans. म्युकरमाइक्रोसिस
Q10. वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे कब मनाया जाता है ?
Ans. 08 जून
Q11. संयुक्त राष्ट्र महासभा के नए अध्यक्ष कौन चुने गए है ?
Ans. अब्दुल्ला शाहिद (विदेश मंत्री, मालदीव)
Q12. क्रिप्टोकरेंसी 'बिटकॉइन' को लीगल करेंसी के रूप में मान्यता देने वाला पहला देश कौनसा है ?
Ans. अल सल्वाडोर