Q1. अमेरिका के जॉर्ज फ्लॉयड हत्याकांड का वीडियो बनाने वाली किस लड़की को स्पेशल पुलित्ज़र अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा ?
Ans. Darnella Frazier
Q2. किस भारतीय मूल की पत्रकार को पत्रकारिता में पुलित्ज़र अवार्ड दिया जायेगा ?
Ans. मेघा राजगोपालन
Q3. 'केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली' किसके द्वारा लांच की गयी है ?
Ans. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू
Q4. ओलम्पिक 2032 का आयोजन कहाँ किया जायेगा ?
Ans. ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया)
Q5. भारत और किस देश ने भारतीय कामगारों की भर्ती पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. कुवैत
Q6. टेनिस टूर्नामेंट 'फ्रेंच ओपन 2021' का ख़िताब किसने जीता है ?
Ans. नोवाक जोकोविच
Q7. प्रोफेसर मुकेश शर्मा को WHO के 'वैश्विक वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य - तकनीकी सलाहकार समूह' का सदस्य बनाया गया है, वे किस IIT संस्थान से जुड़े है?
Ans. IIT कानपूर
Q8. 'समग्र शिक्षा योजना' के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो को कूल कितनी राशि आवंटित की गयी है ?
Ans. 7662 करोड़
Q9. विश्व के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जिओना चान का निधन हो गया है, वे किस राज्य के रहने वाले थे ?
Ans. मिजोरम
Q10. विश्व रक्तदान दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 14 जून
Q11. फ्रेंच ओपन 2021 में महिला एकल का खिताब किसने जीता है ?
Ans. बारबोरा क्रेजसिकोवा
Q12. 'बिल्ड बैक बेटर वर्ल्ड (B3W)' योजना किसके द्वारा लांच की गयी है ?
Ans. G7 देशो के नेताओ द्वारा
Q13. किस देश की अर्थशास्त्री रेबेका ग्रीनस्पैन को सयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन का नया महासचिव नियुक्त किया गया है?
Ans. कोस्टा रीका
Q14. असम राज्य के सातवें राष्ट्रीय उद्यान का क्या नाम है ?
Ans. देहिंग पटकाई राष्ट्रीय उद्यान
Q15. इजराइल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री का क्या नाम है ?
Ans. नफ्ताली बेनेट
Q16. UK Asian Film Festival 2021 में किसे बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है ?
Ans. तिलोत्तमा शोमे