Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 15 June 2021 in Hindi

Jun 15, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, June Current Affairs,

Q1. जल जीवन मिशन के तहत उत्तर प्रदेश को कितनी राशि आवंटित की गयी है ?
Ans. 10,870.5 करोड़


Q2. किस IIT संसथान ने पहला विद्युत मुक्त CPAP उपकरण 'जीवन वायु' विकसित किया है ?
Ans. IIT रोपड़ 


Q3. हाल ही में किस राज्य से 'जर्दालु' आमों की पहली खेप ब्रिटेन भेजी गयी है ?
Ans. बिहार


Q4. वैश्विक पवन दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 15 जून


Q5. नोवाक जोकोविच ने हाल ही में टेनिस टूर्नामेंट का कौनसा ख़िताब अपने नाम किया है ?
Ans. फ्रेंच ओपन 2021 


Q6. ICC हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होने वाले सांतवे भारतीय खिलाडी कौन है ?
Ans. वीनू माकंड


Q7. नफ्ताली बेनेट किस देश के प्रधान मंत्री चुने गए है ?
Ans. इजराइल


Q8. होम इन द वर्ल्ड' किताब के लेखक कौन है ?
Ans. अमर्त्य सेन 


Q9. 2021 में मनाये गए 'विश्व रक्तदान दिवस' का नारा क्या था ?
Ans. गिव ब्लड एंड कीप द वर्ल्ड बीटिंग


Q10. हाल ही में मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर का निधन हो गया है, वे किस खेल से जुडी थी ?
Ans. वॉलीबाल 


Q11. तैराकी में '100 मीटर बैकस्ट्रोक' में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली तैराक का क्या नाम है ?
Ans. कायली मैकेओन


Q12. किस बैंक ने अपने कम आय वाले ग्राहकों के लिए 'घर घर राशन' कार्यक्रम शुरू किया है ?
Ans. IDFC बैंक

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles