Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 16 June 2021 in Hindi

Jun 16, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, June Current Affairs,

Q1. UN महासभा ने हाल ही में 5 देशो को इसके अस्थायी सदस्यों के रूप में चुना है, उन देशो के नाम बताइये ?
Ans. घाना, अल्बेनिया, ब्राज़ील, गैबन और UAE 


Q2. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्थायी नवीकरणीय संसाधनों के उपयोग के लिए किस मिशन को मंजूरी दी है ?
Ans. डीप ओसियन मिशन


Q3. 'युवा शक्ति कोरोना मुक्त अभियान' किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है ?
Ans. मध्य प्रदेश सरकार


Q4. 16 जून को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय अफ्रीकी बाल दिवस


Q5. चैरिटीज ऐड फाउंडेशन द्वारा जारी 'वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स 2021' में भारत कौनसे स्थान पर है ?
Ans. 14वें


Q6. ICC टेस्ट रैंकिंग 2021 में पहले स्थान पर कौनसी टीम है ?
Ans. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 


Q7. ब्रिटेन ने यूरोपियन यूनियन से अलग होने के बाद किस देश के साथ सबसे बड़ा व्यापारिक समझौता किया है ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया 


Q8. भारत रत्न और पद्म पुरस्कारों की तर्ज पर किस राज्य ने स्वयं के पुरस्कारों की घोषणा की है?
Ans. असम


Q9. लकड़ी से बना दुनिया का पहला उपग्रह 'WISA Woodsat' किस देश ने विकसित किया है ?
Ans. फ़िनलैंड


Q10. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 21 जून


Q11. योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने कौनसा एप लांच किया है ?
Ans. नमस्ते योग 


Q12. कोविड फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कौनसा प्रोग्राम लांच किया है ?
Ans. 'कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स' प्रोग्राम 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles