Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 17-18 June 2021 in Hindi

Jun 18, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, June Current Affairs,

Q1. विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 17 जून 


Q2. विश्व के पांचवे महासागर का क्या नाम है, जिसे हाल ही में मान्यता दी गयी है ?
Ans. Southern महासागर


Q3. TRAI ने DTH और केबल TV ग्राहकों के लिए कौनसा पोर्टल लांच किया है ?
Ans. चैनल चयनकर्ता पोर्टल 


Q4. बाल शोषण सामग्री से निपटने के लिए फेसबुक ने कौनसी पहल शुरू की है ?
Ans. रिपोर्ट इट, डोंट शेयर इट


Q5. किस IIT संस्थान ने 'BRICKS नेटवर्क  सम्मेलन 2021' की मेजबानी की है ?
Ans. IIT बॉम्बे


Q6. ऑटिस्टिक गौरव दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 18 जून 


Q7. टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के CEO का क्या नाम है ?
Ans. सत्या नाडेला


Q8. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ट्रैकर के मुताबिक कोविड 19 के कारण 6 लाख मौते दर्ज करने वाला पहला देश कौनसा है ?
Ans. अमेरिका


Q9. किसने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के लिए ड्रोन सर्वेक्षण अनिवार्य कर दिया है ?
Ans. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 


Q10. हाल ही में BCCI ने किस क्रिकेटर पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया है ?
Ans. अंकित चव्हाण


Q11. मिस्त्र देश की 'पहली महिला बॉक्सिंग कोच' कौन है ?
Ans. सबा सक्र


Q12. केंद्र सरकार ने 'आयुध निर्माण बोर्ड' की जगह कितनी कंपनियां बनाने का फैसला लिया है ?
Ans. 7 कंपनियां


Q13. Covid 19 के नए वेरिएंट 'लैम्ब्डा' की पहचान कितने देशो में की गयी है ?
Ans. 29 देश 


Q14. भारत के किस राज्य में 'ग्रीन फंगस' का पहला मामला देखा गया है ?
Ans. मध्य प्रदेश


Q15. जम्मू कश्मीर में स्कूल निर्माण के लिए किस अभिनेता ने 1 करोड़ रूपये दान किये है ?
Ans. अक्षय कुमार


Q16. रानी लक्ष्मी बाई की पुण्यतिथि कब मनाई जाती है ?
Ans. 18 जून 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles