Q1. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 23 जून
Q2. कृषि और संबद्ध क्षेत्रो में सहयोग के लिए भारत के किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. फिजी
Q3. WWF इंडिया द्वारा किसे 'फॉरेस्ट फ्रंटलाइन का राजदूत' घोषित किया गया है ?
Ans. उपासना कामिनेनी (निदेशक, अपोलो हॉस्पिटल)
Q4. एयरटेल ने 5जी नेटवर्क समाधान लागू करने के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?
Ans. टाटा समूह
Q5. सतत विकास रिपोर्ट 2021 में भारत कौनसे स्थान पर है ?
Ans. 120वें
Q6. भारतवंशी महमूद जलाल किस देश के सुप्रीम कोर्ट के पहले अश्वेत जज बने है ?
Ans. कनाडा
Q7. अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 23 जून
Q8. BCCI ओलम्पिक खिलाडियों की मदद के लिए कितनी धनराशि की मदद प्रदान कर रहा है ?
Ans. 10 करोड़
Q9. यूनुस खान ने किस क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है ?
Ans. पाकिस्तान क्रिकेट टीम
Q10. किताब '7 सीन्स ऑफ़ बीइंग अ मदर' की लेखिका कौन है ?
Ans. ताहिरा कश्यप खुराना
Q11. यूरोपियन इन्वेंटर अवार्ड 2021 से किस भारतीय अमरीकी केमिस्ट को नवाजा गया है ?
Ans. सुमिता मित्रा
Q12. 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना' और 'मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना' किस राज्य में शुरू की गयी है ?
Ans. बिहार