Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 24 June 2021 in Hindi

Jun 24, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, June Current Affairs,

Q1. McAfee कंप्यूटर एंटीवायरस के निर्माता का हाल ही में निधन हो गया है, उनका नाम क्या था ?
Ans. जॉन मैकेफी 


Q2. 2020-21 में भारत का सबसे बड़ा क्रूड पाम आयल निर्यातक देश कौनसा है ?
Ans. मलेशिया


Q3. किस देश के वैज्ञानिको ने कोरोना वायरस फैमिली के सभी वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन का निर्माण कर लिया है ?
Ans. अमेरिका 


Q4. हुरुन रिपोर्ट और एडेलगिव फाउंडेशन रिपोर्ट में किसे दुनिया का सबसे बड़ा दानवीर घोषित किया गया है ?
Ans. जमशेदजी टाटा 


Q5. हाइड्रोजन टास्क फाॅर्स प्रोग्राम में कौनसे देश शामिल है ?
Ans. भारत और अमेरिका 


Q6. किस राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन उस राज्य की आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल हुए है ?
Ans. तमिलनाडु 


Q7. 'इंडिया बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग प्रमोशन योजना' के तहत किस राज्य ने सबसे ज्यादा नौकरिया प्रदान की है ?
Ans. आंध्र प्रदेश 


Q8. भारतीय वायु सेना में महिला फाइटर पायलट बनने वाली जम्मू कश्मीर की पहली महिला का क्या नाम है ?
Ans. माव्या सूदन


Q9. रॉयटर्स इंस्टीट्यूट डिजिटल न्यूज रिपोर्ट 2021 के अनुसार कितने प्रतिशत भारतीय न्यूज़ पर भरोसा करते है ?
Ans. 38 प्रतिशत


Q10. रिलायंस ग्रुप की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग कब संपन्न हुयी है ?
Ans. 24 जून


Q11. किस देश ने राफेल नडाल के जन्मदिन को 'नेशनल टेनिस डे' के रूप में घोषित किया है ?
Ans. स्पेन 


Q12. हाल ही में लांच किये गए 'येलो गोल्ड 48' किस फसल की पहली व्यवसायिक किस्म है ?
Ans. तरबूज

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles