Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 25 June 2021 in Hindi

Jun 25, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, June Current Affairs,

Q1. रिलायंस जियो किस कंपनी के साथ मिलकर 5G स्मार्टफोन 'जियोफोन नेक्स्ट' बनाया है ?
Ans. गूगल

Q2. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 100 वर्षो में सबसे बड़े दानदाताओ की सूची में पहले स्थान पर कौन है ?
Ans. जमशेदजी टाटा 

Q3. हाल ही में किस प्रसिद्ध हस्ती ने 'बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' में ट्रस्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है ?
Ans. वारेन बफेट

Q4. किस भारतीय अर्थशास्त्री को विश्व बैंक और IMF द्वारा गठित 'उच्च स्तरीय सलाहकार समूह' का सदस्य नामित किया गया है ?
Ans. मोंटेक सिंह आहलुवालिया

Q5. जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी को किस उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ?
Ans. इलाहाबाद उच्च न्यायालय

Q6. भारत क्रिकेट टीम को हराकर 'विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021' का ख़िताब जीतने वाली टीम कौनसी है ?
Ans. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

Q7. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में जज के पद पर नियुक्त होने वाले पहले भारतीय कौन है ?
Ans. प्रदीप सिंह टिवाना (कोट कलां, जालंधर) 

Q8. मिजोरम में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए भारत ने किस बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. विश्व बैंक

Q9. भारत के किस हवाई अड्डे ने सेवा गुणवत्ता के लिए 'रोल ऑफ़ एक्सीलेंस' पुरस्कार जीता है ?
Ans. कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 

Q10. नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और व्हाट्सएप ने युवाओ को डिजिटल कौशल प्रशिक्षण देने के लिए कौनसा प्रोग्राम लांच किया है ?
Ans. डिजिटल स्किल चैंपियंस प्रोग्राम 

Q11. विश्व विटिलिगो दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 25  जून

Q12. आर्मेनिया के प्रधानमंत्री का नाम क्या है ?
Ans. निकोल पशिनयान

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles