Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 26 June 2021 in Hindi

Jun 26, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, June Current Affairs,

Q1. न्यायाधीश सत्येन वैद्य को किस न्यायालय में अपर न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय


Q2. सेंट्रल रेल साइड वेयर हाउस कम्पनी लिमिटेड का किस उपक्रम के साथ विलय किया जा रहा है ?
Ans. सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन


Q3. किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर 1.5 लाख तक की सब्सिडी देने की घोषणा की है ?
Ans. गुजरात सरकार


Q4. 'कृषि विविधीकरण योजना' किस राज्य सरकार द्वारा लांच की गयी है ?
Ans. गुजरात 


Q5. 'विश्व प्रशीतन दिवस' कब मनाया जाता है ?
Ans. 26 जून


Q6. आर्टन कैपिटल पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक 'वीजा फ्री एक्सेस' के मामले में किस देश का पासपोर्ट सबसे ताकतवर है ?
Ans. जर्मनी 


Q7. 'अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस' अथवा 'नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस' कब मनाया जाता है ?
Ans. 26 जून


Q8. ISSF विश्व कप में किन भारतीय निशानेबाजों ने एक एक कांस्य पदक जीता है ?
Ans. पुरुष टीम- सौरभ चौधरी
        महिला टीम- मनु भाकर


Q9. पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत 'INS विक्रांत' भारतीय नौसेना में कब शामिल किया जायेगा ?
Ans. 2022 


Q10. 'इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020' में पहला स्थान पाने वाला राज्य कौनसा है ?
Ans. उत्तर प्रदेश


Q11. रेबीज से मुक्त होने वाला देश का पहला राज्य कौनसा है ?
Ans. गोवा 


Q12. देश के किस पक्षी अभ्यारण्य के पास झालरदार मेंढक (skittering frog) की नई प्रजाति मिली है ?
Ans. थट्टेकड पक्षी अभयारण्य

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles