Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 27-28 June 2021 in Hindi

Jun 28, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, June Current Affairs,

Q1. स्मार्ट सिटी अवार्ड्स 2020 में पहले स्थान पर कौनसे दो शहर है ?
Ans. इंदौर और सूरत


Q2. फार्मा स्टार्टअप PharmEasy ने किस डायग्नोस्टिक चैन का अधिग्रहण कर लिया है ?
Ans. थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज


Q3. ब्रांड फाइनेंस के अनुसार विश्व का सबसे मजबूत होटल ब्रांड कौनसा है ?
Ans. ताज होटल


Q4. ऊर्जा परिवर्तन को आकार देने वाली भारतीय पहलों पर कौनसी पुस्तिका लांच की गयी है ?
Ans. द इंडिया स्टोरी


Q5. श्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में नई दिल्ली में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के किस ई-फाइलिंग पोर्टल की औपचारिक शुरुआत की है?
Ans. ई आईटीएटी ई-द्वार


Q6. किस देश के शोधकर्ताओं को हाल ही में सीमेंट साइट पर एक नया प्रारंभिक मानव नेशेर रामला होमो मिला है?
Ans. इजराइल


Q7. PM मोदी ने हाल ही में 'जेन गार्डन' और 'काइजेन अकादमी' का उद्घाटन किया है, ये कहाँ स्थित है ?
Ans. अहमदाबाद


Q8. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मेगा क्विंटल क्षमता वाले बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है?
Ans. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह 


Q9. भारत में Covid 19 टीकाकरण का आंकड़ा कितने करोड़ के पार पहुंच गया है ?
Ans. 32 करोड़


Q10. टोक्यो ओलम्पिक A कट में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय तैराक कौन है ?
Ans. साजन प्रकाश 


Q11. किस IIT संस्थान ने Covid 19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किट विकसित की है ? जिसे 50 रूपये की कीमत पर बेचा जायेगा ?
Ans. IIT दिल्ली


Q12. किस देश के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
Ans. ब्रिटैन


Q13. महाराष्ट्र में हाल ही में मिली मकड़ी की एक नई प्रजाति का नाम 'आइसीअस तुकरामी' किसके नाम पर रखा गया है ?
Ans. शहीद जवान तुकाराम ओंबले


Q14. भारत का एकमात्र राज्य जहाँ मगरमच्छ  की 3 प्रजातियां है ?
Ans. ओडिशा


Q15. रिपोर्ट के अनुसार लक्षद्वीप द्वीप समूह के 10 द्वीपों के कितने वर्षो में जलमग्न होने की सम्भावना है ?
Ans. 30 वर्षो में

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles