Q1. अमेरिका की किन दो यूनिवर्सिटीज के वैज्ञानिको ने मिलकर बिना बैटरी वाला वायरलेस पेसमेकर विकसित किया है ?
Ans. जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी और नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
Q2. विश्व सोशल मीडिया दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 30 जून
Q3. एनफोर्सिंग कॉन्ट्रेक्ट्स पोर्टल किस विभाग द्वारा लांच किया गया है ?
Ans. न्याय विभाग
Q4. एशिया के सबसे लम्बे ऑटोमोबाइल हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक NATRAX का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. इंदौर
Q5. विश्व की नंबर 1 तीरंदाज खिलाडी बनने वाली भारतीय खिलाडी कौन है ?
Ans. दीपिका कुमारी
Q6. T-20 विश्व कप का आयोजन किस देश में किया जायेगा ?
Ans. UAE
Q7. किस देश ने विश्व के दूसरे सबसे बड़े हाइड्रोपावर स्टेशन का संचालन शुरू किया है ?
Ans. चीन
Q8. विश्व क्षुद्रग्रह दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 30 जून
Q9. किस भारतीय पत्रकार को जापान के 'फुकुओका पुरस्कार 2021' से सम्मानित किया गया है ?
Ans. पालागुम्मी साईनाथ
Q10. भारत के विदेश मंत्री का क्या नाम है ?
Ans. सुब्रह्मण्यम जयशंकर
Q11. राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 28 जून
Q12. 'सी ब्रीज' क्या है ?
Ans. यूक्रेन और USA के काला सागर में किये गए संयुक्त नौसैनिक अभ्यास का नाम