Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 08 July 2021 in Hindi

Jul 08, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, July Current Affairs,

Q1. हाल ही में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने ममता बनर्जी  पर कितना जुर्माना लगाया है ?
Ans. 05 लाख


Q2. हाल ही में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
Ans. 98 वर्ष


Q3. केंद्र सरकार ने हाल ही में कौनसा नया मंत्रालय बनाया है ?
Ans. सहकारिता मंत्रालय


Q4. हाल ही में 'हेती' के राष्ट्रपति की हत्या कर दी गयी है, उनका नाम क्या था ?
Ans. जोवेनेल मोइज


Q5. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2021 का आयोजन कब और कहाँ किया जायेगा ?
Ans. 20 नवंबर से 28 नवंबर को गोवा में किया जायेगा 


Q6. मछली पालक किसानो के लिए केंद्र सरकार ने कौनसा ऍप लांच किया है ?
Ans. मत्स्य सेतु


Q7. हाल ही में राजस्थान के किस अभयारण्य को राजस्थान के चौथे बाघ अभयारण्य के तौर पर मंजूरी दी गयी है ?
Ans. रामगढ़ विषधारी अभयारण्य 


Q8. देश के नए रेल मंत्री कौन है ?
Ans. अश्विनी वैष्णव


Q9. सुपरमैन (1978) और द गुनीज (1985) जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर का निधन हो गया है, उनका नाम क्या था ?
Ans. रिचर्ड डोनर


Q10. हाल ही चर्चा में रही फ़ूड डिलीवरी सर्विस Zomato के सीईओ कौन है ?
Ans. दीपिंदर गोयल


Q11. नवनिर्मित सहकारिता मंत्रालय का केंद्रीय मंत्री किसे बनाया गया है ?
Ans. अमित शाह


Q12. हाल ही में कौन दुनिया की नंबर 01 महिला बल्लेबाज बन गयी है ?
Ans. मिताली राज

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles