Q1. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता का निधन हो गया है, उनका नाम क्या था ?
Ans. वीरभद्र सिंह
Q2. ओडिशा राज्य के मुख्यमंत्री का क्या नाम है ?
Ans. नवीन पटनायक
Q3. किस राज्य से GI प्रमाणित 'भालिया गेंहू' की पहली खेप श्रीलंका और केन्या निर्यात की गयी है ?
Ans. गुजरात
Q4. हाल ही में किस देश ने एकाधिकार विरोधी मामलो में बड़ी टेक कंपनियों पर जुर्माना लगाया है ?
Ans. चीन
Q5. किस देश में दुनिया का सबसे बड़ा Sandcastle बनाया गया है ?
Ans. डेनमार्क
Q6. हाल ही में देश के किस राज्य में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है ?
Ans. केरल
Q7. केंद्र सरकार ने लोक उद्यम विभाग को किस विभाग में शामिल कर दिया है ?
Ans. वित्त विभाग
Q8. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) और जापान मेला व्यापार आयोग (जेएफटीसी) ने किस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. प्रतिस्पर्धा कानून और नीति के मामले में सहयोग को बढ़ावा देने और मजबूत करने के समझौता ज्ञापन पर
Q9. देश के नए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कौन है ?
Ans. मनसुख मांडविया
Q10. हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) के CEO को पद से हटा दिया गया है, उनका नाम क्या है ?
Ans. मनु साहनी
Q11. चर्चित शब्द Eye of Fire क्या है ?
Ans. मैक्सिको की खाड़ी में पाइप लाइन में लगी आग की घटना को ये नाम दिया गया है ?
Q12. भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने किस देश में भारतीय सैनिको के युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया है ?
Ans. इटली