Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 09 July 2021 in Hindi

Jul 09, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, July Current Affairs,

Q1. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता का निधन हो गया है, उनका नाम क्या था ?
Ans. वीरभद्र सिंह 


Q2. ओडिशा राज्य के मुख्यमंत्री का क्या नाम है ?
Ans. नवीन पटनायक


Q3. किस राज्य से GI प्रमाणित 'भालिया गेंहू' की पहली खेप श्रीलंका और केन्या निर्यात की गयी है ?
Ans. गुजरात


Q4. हाल ही में किस देश ने एकाधिकार विरोधी मामलो में बड़ी टेक कंपनियों पर जुर्माना लगाया है ?
Ans. चीन


Q5. किस देश में दुनिया का सबसे बड़ा Sandcastle बनाया गया है ?
Ans. डेनमार्क


Q6. हाल ही में देश के किस राज्य में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है ?
Ans. केरल


Q7. केंद्र सरकार ने लोक उद्यम विभाग को किस विभाग में शामिल कर दिया है ?
Ans. वित्त विभाग


Q8. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) और जापान मेला व्यापार आयोग (जेएफटीसी) ने किस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. प्रतिस्पर्धा कानून और नीति के मामले में सहयोग को बढ़ावा देने और मजबूत करने के समझौता ज्ञापन पर


Q9. देश के नए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कौन है ?
Ans. मनसुख मांडविया


Q10. हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) के CEO को पद से हटा दिया गया है, उनका नाम क्या है ?
Ans. मनु साहनी 


Q11. चर्चित शब्द Eye of Fire क्या है ?
Ans. मैक्सिको की खाड़ी में पाइप लाइन में लगी आग की घटना को ये नाम दिया गया है ?


Q12. भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने किस देश में भारतीय सैनिको के युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया है ?
Ans. इटली

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles