Q1. भारत के किस शहर में डॉलफिन अनुसंधान केंद्र स्थापित किये जाने की घोषणा की गयी है ?
Ans. पटना
Q2. अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाले पहले अरबपति कौन है ?
Ans. रिचर्ड ब्रैनसन
Q3. किस महिला खिलाडी ने विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम 2021 का ख़िताब अपने नाम किया है ?
Ans. एश्ले बार्टी
Q4. नेपाल के नए प्रधानमंत्री कौन होंगे ?
Ans. शेर बहादुर देउबा
Q5. हाल ही में भारतीय मूल के किस अमरीकी खिलाडी ने विंबलडन जूनियर चैंपियनशिप का ख़िताब जीता है ?
Ans. समीर बनर्जी
Q6. कौनसी राज्य सरकार स्वदेशी आस्था और संस्कृति के लिए नया विभाग बनाने जा रही है ?
Ans. असम राज्य सरकार
Q7. कोपा अमेरिका 2021 कप किसने जीता है ?
Ans. अर्जेंटीना
Q8. ट्वीटर ने हाल ही में किसे भारत में रेजिडेंट ग्रीवेंस अफसर नियुक्त किया है ?
Ans. विनय प्रकाश
Q9. 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे किस पूर्व क्रिकेटर का हाल ही में निधन हो गया है ?
Ans. यशपाल शर्मा
Q10. पोलैंड में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans. नगमा मलिक
Q11. हाल ही में किस प्रसिद्ध मिमिक्री कलाकार और अभिनेता का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
Ans. माधव मोघे
Q12. पुस्तक 'द रामायण ऑफ़ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी' के लेखक कौन है ?
Ans. स्वर्गीय बलजीत कौर तुलसी