Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 14 July 2021 in Hindi

Jul 14, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, July Current Affairs,

Q1. हिमाचल प्रदेश के 28वें राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ली है ?
Ans. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर


Q2. T20 में 14000 रन पुरे करने वाले पहले बल्लेबाज कौन है ?
Ans. क्रिस गेल


Q3. नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है ?
Ans. शेर बहादुर देउबा


Q4. विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2026 की मेजबानी कौनसा देश करेगा ?
Ans. भारत 


Q5. देश का सबसे बड़ा सोलर पार्क कहाँ स्थापित किया जायेगा ?
Ans. कच्छ के रण में (गुजरात)


Q6. भारत का राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय कहा स्थित है ?
Ans. अहमदाबाद


Q7. विश्व मलाला दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 12 जुलाई 


Q8. बैड बैंक के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?
Ans. पदम कुमार माधवन


Q9. कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. सईद उस्मान अजहर मकसूसी


Q10. हाल ही में लांच हुयी किताब 'द लाइट ऑफ़ एशिया' किसने लिखी है ?
Ans. जयराम रमेश


Q11. हाल ही में यशपाल शर्मा का निधन हुआ है, वे कौन थे ?
Ans. पूर्व भारतीय क्रिकेटर

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles