Q1. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर कितना कर दिया है ?
Ans. 28%
Q2. किस फुटबॉल खिलाडी ने EURO Cup 2020 में गोल्डन बूट अपने नाम किया है ?
Ans. क्रिस्टिआनो रोनाल्डो
Q3. गुजरात के किस शहर में रेलवे ट्रैक के ऊपर 5 सितारा होटल बनाया गया है ?
Ans. गांधीनगर
Q4. कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौनसा है ?
Ans. इजराइल
Q5. भारत की BHIM UPI सेवा हाल ही में किस पड़ोसी देश में शुरू की गयी है ?
Ans. भूटान
Q6. हाल ही में त्रिपुरा के गवर्नर के रूप में किसने शपथ ली है ?
Ans. सत्यदेव आर्या
Q7. विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 15 जुलाई
Q8. इजराइल में दूतावास खोलने वाला पहला खाड़ी देश कौनसा है ?
Ans. संयुक्त अरब अमीरात
Q9. किस राज्य सरकार ने 'इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी योजना 2021' का शुभारम्भ किया है ?
Ans. कर्नाटक सरकार
Q10. उत्तराखंड के बाद किस राज्य ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है?
Ans. ओडिशा
Q11. झारखण्ड राज्य के 10वें राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ली है?
Ans. रमेश बैस
Q12. किस शहर में देश पहला 'अनाज एटीएम' शुरू किया गया है?
Ans. गुरुग्राम