Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 16 July 2021 in Hindi

Jul 16, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, July Current Affairs,

Q1. किस अंतरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में 'लिक्विड प्रोपलेंट विकास इंजन' का तीसरा लम्बी अवधि का सफल हॉट टेस्ट किया है ?
Ans. इसरो 


Q2. अडानी समूह ने हाल ही में किस हवाई अड्डे अधिग्रहण किया है ?
Ans. मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 


Q3. हाल ही में किसे मोदी सरकार द्वारा राज्यसभा का सदस्य बनाया गया है ?
Ans. पीयूष गोयल


Q4. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर' का उद्घाटन किया है, ये कहाँ स्थित है ?
Ans. वाराणसी 


Q5. दिल्ली सरकार ने यात्रियों को बसों के रियल टाइम की जानकारी देने के लिए किस टेक कंपनी के साथ साझेदारी की है ?
Ans. गूगल


Q6. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोकिंग कोल पर सहयोग को लेकर किस देश के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है ?
Ans. रूस


Q7. दुबई का गोल्डन वीजा पाने वाली तीसरी भारतीय कौन है ?
Ans. सानिया मिर्जा 


Q8. हरियाणा के 18वें राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ली है?
Ans. बंडारू दत्तात्रेय 


Q9. हाल ही में पाकिस्तान के किस पूर्व राष्ट्रपति का निधन हो गया है ?
Ans. ममनून हुसैन


Q10. 16 जुलाई 2021 को किस दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस का निधन हो गया है ?
Ans. सुरेखा सीकरी


Q11. पुलित्जर अवार्ड से सम्मानित किस भारतीय फोटो पत्रकार का कंधार में निधन हो गया है ?
Ans. दानिश सिद्दीकी


Q12. हाल ही में किसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित शिकायत प्रबंधन एप्लिकेशन की शुरुआत की है ?
Ans. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles