Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 20 July 2021 in Hindi

Jul 20, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, July Current Affairs,

Q1. भारतीय नौसेना ने हाल ही में किस देश की नौसेना के साथ समुद्री अभ्यास शुरू किया है ?
Ans. फ्रांस


Q2. विश्व शतरंज दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 20 जुलाई


Q3. किस IIT संस्थान ने कैंसर पैदा करने वाले उत्परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए AI उपकरण विकसित किया है ?
Ans. IIT मद्रास


Q4. कान्स फिल्म फेस्टिवल का प्रतिष्ठित अवार्ड 'Palme d'Or' 2021 में किसे मिला है ?
Ans. जूलिया डुक्रोनो (फ़्रांसिसी निर्देशक)


Q5. भारत के मुख्य न्यायाधीश ने हाल ही में कौनसी योजना लांच की है ?
Ans. FASTER (fast and Secure Transmission of Electronic Record)


Q6. हाल ही में भारत के जयनगर और नेपाल के किस शहर के बीच सफल रेल परीक्षण किया गया है ?
Ans. कुर्था 


Q7. 'टिकाऊ जीवन योग्य लक्ष्य के लिए: ऊर्जा दक्षता निर्माण 2021 नई पहल' का उद्घाटन किसने किया है ?
Ans. केंद्रीय विद्युत् मंत्री आर के सिंह


Q8. अमेज़न वर्षावन को लेकर जारी हालिया अध्ययन में क्या नई जानकारी सामने आयी है ?
Ans. रिपोर्ट के अनुसार अमेज़न वर्षावन अब जितनी कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित करता है उससे अधिक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित कर रहा है 


Q9. लॉजिस्टिक क्षेत्र को लेकर सरकार ने कौनसे पुरस्कार देने की घोषणा की है ?
Ans. राष्ट्रीय लॉजिस्टिक उत्कृष्टता पुरस्कार


Q10. न्यायिक कार्यवाही को यूट्यूब पर सीधा प्रसारित करने वाला देश का पहला हाई कोर्ट कौनसा है ?
Ans. गुजरात हाई कोर्ट 


Q11. मिज़ोरम के 22 वें राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ली है ?
Ans. के हरीबाबू


Q12. पंजाब कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
Ans. नवजोत सिंह सिद्धू

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles