Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 21 July 2021 in Hindi

Jul 21, 2021   |   Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2021, July Current Affairs,

Q1. किस IIT संस्थान ने अपनी तरह की पहली ऑक्सीजन राशनिंग डिवाइस-एमलेक्स विकसित की है?
Ans. IIT रोपड


Q2. हाल ही में किसने एक हाई स्ट्रेंथ मेटास्टेबल बीटा टाइटेनियम मिश्र धातु Ti-10V-2Fe-3Al विकसित की है ?
Ans. रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन (DRDO)


Q3. डेयरी क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने किसकी स्थापना की है ?
Ans. डेयरी इन्वेस्टमेंट ऐक्सेलरेटर


Q4. किस राज्य सरकार ने 'अगर' वृक्षों की व्यवसायिक खेती को बढ़ावा देने के लिए पहल की है ?
Ans. त्रिपुरा सरकार


Q5. टोक्यो ओलंपिक के किस शीर्ष कॉर्पोरेट प्रायोजक कंपनी ने ओलंपिक से संबंधित अपने टीवी विज्ञापनों को प्रसारित नहीं करने की घोषणा की है?
Ans. टोयोटा 


Q6. 'द इंडिया स्टोरी' किताब किसने लिखी है ?
Ans. बिमल जालान (पूर्व RBI गवर्नर)


Q7. भारतीय विरासत संस्थान कहाँ स्थापित किया जायेगा ?
Ans. नोएडा, उत्तर प्रदेश


Q8. हाल ही में स्पार्कसेन ट्रॉफी किसने जीती है ?
Ans. विश्वनाथन आनंद 


Q9. IIT-कानपुर में मीडिया और प्रसारण प्रौद्योगिकियों के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए IIT कानपूर ने  किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. प्रसार भारती


Q10. मिस इंडिया USA 2021 का ख़िताब किसने जीता है ?
Ans. वैदेही डोंगरे


Q11. पेरू के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है ?
Ans. पेड्रो कैस्टिलो


Q12. सबसे कम उम्र में अंतरिक्ष यात्रा करने वाले शख्स कौन है ?
Ans. ओलिवर डैमेन (18 वर्ष)

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles