Q1. संसद के किस सदन ने हाल ही में आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक पेश किया है ?
Ans. लोकसभा
Q2. हाल ही में किस वाईस एडमिरल को UK के प्रतिष्ठित पुरस्कार 'एलेग्जेंडर डालरिम्पल अवार्ड' से सम्मानित किया गया है ?
Ans. वाईस एडमिरल विनय बधवार
Q3. किस राज्य की कैबिनेट ने राज्य की युवा नीति 2021 को मंजूरी दी है ?
Ans. मेघालय
Q4. Covid 19 के चलते अनाथ हुए बच्चो के पंजीकरण के लिए केंद्र सरकार ने किस पोर्टल की शुरुआत की है ?
Ans. PM केयर्स फॉर चिल्ड्रन
Q5. भारत के लिए टोक्यो ओलम्पिक में सिल्वर जीतने वाली मीराबाई चानू ने कितने किग्रा वर्ग में हिस्सा लिया था ?
Ans. 49 kg वर्ग
Q6. 26 जुलाई को देशभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. कारगिल विजय दिवस
Q7. Renewables Integration in India 2021 रिपोर्ट किसने संयुक्त रूप से पेश की है ?
Ans. नीति आयोग और अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी
Q8. किस IIT संस्थान ने एंटी ड्रोन तकनीक के समाधान के लिए इनोवेशन हब लांच किया है ?
Ans. IIT कानपूर
Q9. अफगान प्रवासियों के लिए हाल ही में किसने 100 मिलियन डॉलर के आपातकालीन फण्ड को मंजूरी दी है ?
Ans. अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
Q10. आनुवंशिक रूप से संशोधित 'गोल्डन राइस' को किस देश ने मंजूरी दी है ?
Ans. फिलीपींस
Q11. हाल ही में तेलंगाना राज्य के किस मंदिर को UNESCO ने विश्व धरोहर घोषित किया है ?
Ans. काकतीय (रामप्पा) रुद्रेश्वर मंदिर
Q12. किस भारतीय पहलवान ने विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में स्वर्ण पदक जीता है ?
Ans. प्रिया मलिक
Q13. ARMEX 21 क्या है ?
Ans. भारतीय सेना के स्कीइंग अभियान
Q14. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ?
Ans. कर्नाटक