Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 03 August 2021 in Hindi

Aug 03, 2021   |   Current Affairs. Current Affairs in Hindi, August Current Affairs,

Q1. किस IIT संस्थान ने प्रौद्योगिकी से जुड़े 7 नए शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू किये है ?
Ans. IIT रुड़की


Q2. म्यांमार की सेना ने आपातकाल कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया है ?
Ans. 2 वर्षो के लिए


Q3. यूरोपियन संघ ने अमेज़न पर डाटा गोपनीयता उल्लंघन मामले में कितना जुर्माना लगाया है ?
Ans. 746 मिलियन यूरो 


Q4. टोक्यो ओलम्पिक में व्यक्तिगत इवेंट में PV सिंधु ने कितने मेडल जीते है ?
Ans. 2 मेडल


Q5. भारत और चीन की सेना ने किस जगह हॉटलाइन स्थापित की है ?
Ans. सिक्किम सेक्टर


Q6. देश में राष्ट्रीय हृदय प्रत्यारोपण दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 03 अगस्त 


Q7. किस देश ने 3 से 17 वर्ष के बच्चो के लिए कोविड वैक्सीन लांच की है ?
Ans. UAE 


Q8. पुणे शहर के लिए भारत की सबसे हल्की मेट्रो ट्रैन किस देश से भेजी गयी है ?
Ans. इटली


Q9. इटैलियन लक्ज़री ब्रांड Bulgari ने किस भारतीय अभिनेत्री को अपना वैश्विक ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ?
Ans. प्रियंका चोपड़ा जोनस


Q10. स्टार्टअप और MSME को क्रेडिट सुविधा प्रदान करने के लिए इंडियन बैंक ने किस IIT संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. IIT बॉम्बे


Q11. प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ सलाहकार ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है, उनका नाम क्या है ?
Ans. अमरजीत सिन्हा


Q12. PM मोदी ने हाल ही में कौनसा डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म लांच किया है ?
Ans. e-RUPI 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles