Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 07 August 2021 in Hindi

Aug 07, 2021   |   Current Affairs. Current Affairs in Hindi, August Current Affairs,

Q1. देश के किस केंद्र शासित प्रदेश में मालदीव शैली के वाटर विला बनाये जाने की घोषणा की गयी है ?
Ans. लक्षद्वीप


Q2. दिल्ली सरकार ने विधायकों के वेतन में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ?
Ans. 66 प्रतिशत


Q3. कृषि-स्वचालित मौसम स्टेशनो की स्थापना किस विभाग द्वारा की जा रही है ?
Ans. भारतीय मौसम विभाग


Q4. जवाहर सिरकार ने हाल ही में राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली है, वे किस पॉलिटिकल पार्टी से जुड़े है ?
Ans. तृणमूल कांग्रेस


Q5. भारतीय प्राणी सर्वेक्षण की पहली महिला प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. धृति बनर्जी 


Q6. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 07 अगस्त


Q7. हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प और हथकरघा निगम ने अपने उत्पादों की बिक्री के लिए किस ई-कॉमर्स वेबसाइट के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
Ans. फ्लिपकार्ट 


Q8. हाल ही में किस फार्मास्यूटिकल कंपनी की सिंगल डोज वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिल गयी है ?
Ans. जॉनसन एंड जॉनसन 


Q9. देश में टीकाकरण की संख्या किस आंकड़े को पार कर गयी है ?

Ans. 50 करोड़


Q10. रेल मदद क्या है?
Ans. भारतीय रेलवे ने ग्राहक शिकायत, पूछताछ, सुझाव और सहायता के लिए एक एकीकृत और अभिनव वन-स्टॉप समाधान लांच किया है, जिसका नाम रेल मदद है |


Q11. उत्तराखंड राज्य सरकार ने भूकंप पूर्व चेतावनी ऐप लांच किया है, इस ऐप का क्या नाम है ?
Ans. उत्तराखंड भूकंप अलर्ट

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles