Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 11 August 2021 in Hindi

Aug 11, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, August Current Affairs,

Q1. चुनावी उम्मीदवारों का आपराधिक रिकॉर्ड सार्वजनिक ना करने को लेकर किसने बीजेपी और कांग्रेस समेत 8 राजनैतिक दलों पर जुर्माना लगाया है ?
Ans. सुप्रीम कोर्ट


Q2. हाल ही में आयोजित हुयी संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता किसने की थी ?
Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


Q3. भारत के पहले इंटरनेट गवर्नेंस फोरम का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया जायेगा ?
Ans. इलेक्ट्रॉनिक एवं सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय


Q4. Climate Change 2021: The Physical Science Basis रिपोर्ट किसके द्वारा प्रकाशित की गयी है ?
Ans. इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज


Q5. साल 1971 के युद्ध नायक और महावीर चक्र से सम्मानित किस कमोडोर का 09 अगस्त 2021 को निधन हो गया है?
Ans. कमोडोर कासरगोड पटनाशेट्टी गोपाल राव


Q6. एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (AFI) ने ओलम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के सम्मान में किस तारीख को राष्ट्रीय जेवलिन दिवस मनाने की घोषणा की है ?
Ans. 07 अगस्त


Q7. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने किस पहलवान को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है ?
Ans. विनेश फोगाट


Q8. वैश्विक युवा विकास सूचकांक 2020 में भारत किस स्थान पर है ?
Ans. 122 वें


Q9. RBI ने अपने जागरूकता अभियान में किस ओलम्पिक पदक विजेता को शामिल किया है ?
Ans. नीरज चोपड़ा


Q10. हरेली त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
Ans. छत्तीसगढ़


Q11. ई नगर मोबाइल ऐप किस राज्य में लांच किया गया है ?
Ans. गुजरात


Q12. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने वाला पहला राज्य कौनसा है ?
Ans. कर्नाटक

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles