Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 13 August 2021 in Hindi

Aug 13, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, August Current Affairs,

Q1. PM नरेंद्र मोदी ने 4 लाख महिला स्वंय सहायता समूहों के लिए कितने करोड़ रुपए की राशि जारी की है?
Ans. 1625 करोड़


Q2. किस राज्य सरकार ने प्रोजेक्ट लायन के तहत केंद्र सरकार से 2000 करोड़ की राशि की मांग की है ?
Ans. गुजरात सरकार


Q3. भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस की थीम क्या है ?
Ans. नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट


Q4. वैज्ञानिको ने हाल ही में कैंसर ट्यूमर में किस पोषक की खोज की है ?
Ans. प्रोटीन


Q5. विश्व अंगदान दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 13 अगस्त


Q6. एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप के 130वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया जायेगा ?
Ans. कोलकाता (पश्चिम बंगाल)


Q7. हाल ही में 'निर्भय' स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज़ मिसाइल का सफल परीक्षण किसने किया है ?
Ans. DRDO 


Q8. हाल ही में छत्तीसगढ़ से महुआ फूलों की पहली खेंप किस देश को निर्यात की गयी है ?
Ans. फ्रांस 


Q9. शहरी क्षेत्रों में सामुदायिक वन संसाधन अधिकारों को मान्यता देने वाला पहला राज्य कौनसा है ?
Ans. छत्तीसगढ़


Q10. स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड रैंकिंग में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को कौनसा स्थान मिला है ?
Ans. 45वां


Q11. किस राज्य की पुलिस अपनी तरह का पहला ड्रोन फॉरेंसिक प्रयोगशाला और शोध केंद्र स्थापित करने जा रही है ?
Ans. केरल पुलिस


Q12. सैटेलाइट फ़ोन से लैस देश का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है ?
Ans. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles