Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 17 August 2021 in Hindi

Aug 17, 2021   |   Current Affairs. Current Affairs in Hindi, August Current Affairs,

Q1. किस राज्य की विधानसभा में मवेशी सरंक्षण विधेयक 2021 पारित किया गया है ?
Ans. असम विधानसभा


Q2. किस पेट्रोलियम कंपनी ने डीजल की डोर टू डोर डिलीवरी सेवा शुरू की है ?
Ans. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरशन लिमिटेड


Q3. भारत ने किस वर्ष तक ऊर्जा स्वतंत्र बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है ?
Ans. 2047 


Q4. भारत की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में किस मिशन की शुरुआत की गयी है ?
Ans. राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन


Q5. युवाओं को रोजगार अवसर प्रदान करने के लिए कितने करोड़ की प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना शुरू की जाएगी ?
Ans. 100 लाख करोड़


Q6. किस वर्ष तक सभी योजनाओ के तहत गरीबों को फोर्टीफाइड चावल उपलब्ध कराये जायेंगे ?
Ans. 2024 


Q7. बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना किस राज्य में चलाई जा रही है ?
Ans. ओडिशा 


Q8. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने एक ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल लांच किया है, इसका क्या नाम है ?
Ans. तपस (ट्रेनिंग फॉर ऑगमेंटिंग प्रोडक्टिविटी एंड सर्विसेज)


Q9. हाल ही में किस राज्य में 4 नए जिले बनाये जाने की घोषणा की गयी है ?
Ans. छत्तीसगढ़


Q10. हाल ही में मलेशिया के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है, उनका नाम क्या है ?
Ans. मुहीद्दीन यासीन


Q11. 16 अगस्त को किस केंद्र शासित प्रदेश ने अपना 'डे ज्यूर दिवस' मनाया है ?
Ans. पुडुचेरी


Q12. दुनिया के दूसरे सबसे बड़े नवीनीकृत जीन बैंक की स्थापना कहाँ की गयी है? इसका उद्घाटन किसने किया ?
Ans. नई दिल्ली के राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो में नवीनीकृत जीन बैंक की स्थापना कहाँ की गयी है | इसका उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया है |

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles