Q1. हाल ही में किस तमिल अभिनेता का 48 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
Ans. आनंद कन्नन
Q2. किस अमरीकी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पेंसिल लीड का इस्तेमाल करके नया कोविड टेस्ट विकसित किया है ?
Ans. पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी
Q3. भारत सरकार ने किस वर्ष तक 6 लाख गाँवों को इंटरनेट कनेक्टिविटी दिए जाने की घोषणा की है ?
Ans. 2024
Q4. कौनसा मंत्रालय 'वृक्षारोपण अभियान 2021' 19 अगस्त 2021 से शुरू करने जा रहा है ?
Ans. कोयला मंत्रालय
Q5. किस देश के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने खुद को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित कर दिया है ?
Ans. अफगानिस्तान
Q6. ज़ाम्बिया के राष्ट्रपति चुनाव में किसने जीत हासिल की है ?
Ans. हाकैंडे हिचिलेमा
Q7. 'द ड्रीम ऑफ रेवोल्यूशन: ए बायोग्राफी ऑफ जयप्रकाश नारायण पुस्तक' का अनावरण कब किया जायेगा ?
Ans. 23 अगस्त
Q8. वित्तीय समावेशन की सीमा मापने के लिए 'वित्तीय समावेशन सूचकांक' की शुरुआत किसने की है ?
Ans. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया
Q9. T20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत कब से होगी?
Ans. 17 अक्टूबर 2021
Q10. सुडोकु पहेली के रचियता का निधन हो गया है, उनका नाम क्या था?
Ans. माकी काजी
Q11. अफगान नागरिको के लिए भारत सरकार ने कौनसी वीजा सुविधा शुरू की है?
Ans. E Visa