Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affair 20 August 2021 in Hindi

Aug 20, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, August Current Affairs,

Q1. ताजा आंकड़ों के मुताबिक आयुष्मान भारत मिशन के तहत कितने लोग अस्पताल में भर्ती हो चुके है ?

Ans. 2 करोड़ से अधिक 


Q2. विश्व मच्छर दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 20 अगस्त


Q3. भारत में अक्षय ऊर्जा दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 20 अगस्त


Q4. नकली कोविशील्ड टीको को लेकर किसने अलर्ट जारी किया है ?
Ans. WHO 


Q5. किस देश ने हाल ही में इंटरनेट कंपनियों द्वारा प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं पर नए ड्राफ्ट नियम जारी किए हैं?
Ans. चीन


Q6. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भूविज्ञान के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच हुए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?
Ans. संयुक्त राज्य अमेरिका


Q7. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस देश के बीच हुए आपदा प्रबंधन, सहनीयता और शमन के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?
Ans. बांग्लादेश


Q8. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का जन्मदिवस किस दिन के रूप में मनाया जाता है ?
Ans. सद्भावना दिवस 


Q9. आर्थिक विकास संसथान के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. एन के सिंह


Q10. नेशनल टीचर अवार्ड 2021 की सूची में कितने शिक्षक चुने गए है ?
Ans. 44 


Q11. संस्कृत सप्ताह कब से कब तक मनाया जायेगा ?
Ans. 19 अगस्त से 25 अगस्त


Q12. महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफ़ायर 2021 की मेजबानी कौनसा देश करेगा ?
Ans. ज़िम्बाब्वे 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles