Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 22-23 August 2021 in Hindi

Aug 23, 2021   |   Current Affairs. Current Affairs in Hindi, August Current Affairs,

Q1. फार्मास्यूटिकल कम्पाएँ जाइडस कैडिला की वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गयी है, इस वैक्सीन का क्या नाम है ?
Ans. ZyCoV-D 


Q2. किस राज्य सरकार ने ड्राइवर, सहायक और पुजारियों के लिए कोविड राहत पैकेज की घोषणा की है ?
Ans. असम सरकार


Q3. फेसबुक ने किस भारतीय कंपनी के साथ मिलकर Small Business Loans Initiative किस शुरुआत की है ?
Ans. Indifi 


Q4. 'धर्म या विश्वास के आधार पर हिंसा के कृत्यों के पीड़ितों की स्मृति में अंतर्राष्ट्रीय दिवस' पूरे विश्व में कब मनाया जाता है?
Ans. 22 August


Q5. हाल ही में किस पड़ोसी देश ने ऑनलाइन गोपनीयता कानून लागू किया है ?
Ans. चीन


Q6. विश्व खाद्य कार्यक्रम के अनुसार, किस देश में वर्तमान में 39 मिलियन लोगों में से 14 मिलियन लोग गंभीर भूखमरी का सामना कर रहे है?
Ans. अफगानिस्तान


Q7. हाल ही में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का निधन हो गया है, उनका क्या नाम था ?
Ans. कल्याण सिंह


Q8. भारत के सबसे ऊँचे हर्बल पार्क का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के माणा गांव में


Q9. मणिपुर राज्य के नए राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. ला गणेशन 


Q10. एनटीपीसी लिमिटेड ने किस राज्य में देश की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पीवी परियोजना शुरू की है?
Ans. आंध्र प्रदेश


Q11. 'दास व्यापार एवं इसके उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस' कब मनाया जाता है ?
Ans. 23 अगस्त


Q12. सरकार ने कितने वर्ष में हथकरघा उत्पादन को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है? 
Ans. 3 वर्ष


Q13. भारत ने AK 103 राइफल खरीदने के लिए किस देश के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. रूस


Q14. वर्ल्ड एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप 2021 में किस भारतीय ने लॉन्ग जम्प में सिल्वर पदक जीता है ?
Ans. शैली सिंह

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles