Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 27-30 August 2021 in Hindi

Aug 30, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, August Current Affairs,

Q1. किस सर्च इंजन ने अपनी समाचार वेबसाइट्स को भारत में बंद कर दिया है ?
Ans. याहू


Q2. CPL 2021 का आयोजन हो रहा है, इसका पूरा नाम क्या है ?
Ans. कैरेबियन प्रीमियर लीग


Q3. वर्ल्ड रॉक पेपर सीज़र्स डे कब मनाया जाता है ?
Ans. 27 अगस्त


Q4. चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी टेक्नो ने किस शहर में अपना पहला रिटेल आउटलेट स्टोर खोला है ?
Ans. दिल्ली 


Q5. चेक इंटरनेशनल ओपन 2021 का ख़िताब किस खिलाडी ने जीता है ?
Ans. साथियन गणानाशेखरन


Q6. RBI के कार्यपालक निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. अजय कुमार


Q7. 25 अगस्त 2021 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान का निधन हो गया है, उनका नाम क्या था ?
Ans. टेड डेक्सटर


Q8. प्रख्यात राजस्थानी लेखक भंवरसिंह सामौर को किस कृति के लिए राजस्थानी भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 से नवाजा गया है ?
Ans. संस्कृति री सनातन दीठ


Q9. CISF की अतिरिक्त महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. सुश्री नीना सिंह


Q10. हाल ही में नागर विमानन महानिदेशालय ने किस हवाई जहाज पर से प्रतिबन्ध हटा दिया है ?
Ans. बोइंग 737 


Q11. ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के नाम पर बने स्टेडियम का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. पुणे (आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट)


Q12. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कितने जजों की नियुक्ति की है ?
Ans. 09 


Q13. राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 29 अगस्त


Q14. टोक्यो पैरालम्पिक में भाविनाबेन पटेल ने कौनसा पदक जीता है ?
Ans. रजत पदक


Q15. नेशनल अवार्ड फोर मेन्यूफेक्चरर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड किसे मिला है ?
Ans. हिन्दुस्तान जिंक, चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर की पायरो और हाइड्रो, दरीबा जिंक स्मेल्टर एवं पंतनगर मेटल प्लांट


Q16. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के अनुसार, 2016 और 2020 के बीच कौनसा देश एशिया के सबसे बड़े हथियार आयातकों में से एक देश बन गया था?
Ans. भारत


Q17. एशियाई जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 में किस खिलाडी ने स्वर्ण पदक जीता है ?
Ans. रोहित चमोली 


Q18. राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कौनसा ऐप लांच किया है ?
Ans. फिट इंडिया


Q19. किस राज्य की विधानसभा ने केंद्र के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित किया है ?
Ans. तमिलनाडु 


Q20. राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 30 अगस्त

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles