Q1. रमन मैग्सेसे पुरस्कार 2021 में 5 व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा, उनका नाम क्या है ?
Ans. बांग्लादेश की वैक्सीन विज्ञानी डॉ फिरदौसी कादरी, पाकिस्तान के माइक्रो फाइनेंसर मुहम्मद अमजद साकिब, फिलीपींस के मत्स्य एवं सामुदायिक पर्यावरणविद रॉबर्टो बैलोन, मानवीय कार्यों एवं शरणार्थी सहायता के क्षेत्र में काम करने वाले अमेरिकी नागरिक स्टीवन मंसी, इंडोनेशिया के खोजी पत्रकार वॉचडॉक |
Q2. 02 सितम्बर को किस जानेमाने टीवी कलाकार का 40 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
Ans. सिद्धार्थ शुक्ला
Q3. भारतीय डिजिटल भुगतान प्रदाता कंपनी बिलडेस्क का किस कंपनी ने अधिग्रहण कर लिया है ?
Ans. PayU
Q4. इलेक्ट्रॉनिक कचरे से निपटने के लिए कौनसा IIT संस्थान e-Source नाम का ऑनलाइन प्लेटफार्म विकसित कर रहा है ?
Ans. IIT मद्रास
Q5. लोकसभा अध्यक्ष ने हाल ही में जम्मू और कश्मीर में पंचायती राज संस्थानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 'संसदीय आउटरीच कार्यक्रम' का उद्घाटन किया है, उनका नाम क्या है ?
Ans. ओम बिरला
Q6. विश्व नारियल दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 02 सितम्बर
Q7. हाल ही में जम्मू कश्मीर के किस अलगाववादी नेता का निधन हो गया है ?
Ans. सैयद अली शाह गिलानी
Q8. हाल ही में किस पडोसी देश ने खाद्य आपातकाल घोषित कर दिया है ?
Ans. श्रीलंका
Q9. बांग्लादेश में महिला उद्यमियों के लिए भारत द्वारा कौनसा प्रोग्राम चलाया जा रहा है ?
Ans. सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम
Q10. जैपेड 2021 क्या है ?
Ans. रूस में आयोजित बहु पक्षीय सैन्य अभ्यास, इसका आयोजन 3 सितम्बर से 16 सितम्बर तक किया जायेगा | इसमें भारतीय सेना भी हिस्सा लेगी |
Q11. हाल ही में किस उच्च न्यायालय ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किये जाने की बात कही है ?
Ans. इलाहाबाद उच्च न्यायालय
Q12. हाल ही में प्रधानमंत्री ने किस उपलक्ष्य में 125 रूपये का सिक्का जारी किया है ?
Ans. पीएम मोदी ने इस्कॉन संस्थापक श्री भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर 125 रुपये का सिक्का जारी किया है ?