Q1. किस विश्वविद्यालय के द्वारा जारी वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक 2021 के अनुसार वायु प्रदुषण के चलते भारतीयों का जीवनकाल 9 वर्ष तक कम हो सकता है ?
Ans. शिकागो विश्वविद्यालय
Q2. हाल ही में देश के किस जानेमाने पत्रकार और राज्यसभा सांसद का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
Ans. चन्दन मित्रा
Q3. किस राज्य सरकार ने हाल ही में राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर ओरंग राष्ट्रीय उद्यान करने की घोषणा की है?
Ans. असम सरकार
Q4. विश्व का पहला प्लांट बेस्ड स्मार्ट एयर-प्यूरिफायर 'Ubreathe Life' किसने विकसित किया है ?
Ans. IIT रोपड़ की स्टार्टअप कंपनी, अर्बन एयर लेबोरेटरी ने
Q5. किसकी रिपोर्ट के अनुसार अगस्त 2021 में UPI द्वारा 3.55 बिलियन का लेनदेन हुआ है ?
Ans. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
Q6. पंजाब सरकार ने इनोवेशन सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कौनसा प्रोग्राम लांच किया है ?
Ans. इनोवेशन मिशन पंजाब
Q7. राज्यसभा का महासचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. पी. पी. के. रामचार्युलू
Q8. न्यू डेवलपमेंट बैंक ने हाल ही में किन देशो को सदस्य देशो के रूप में मंजूरी दी है ?
Ans. संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे और बांग्लादेश
Q9. 2022 में आयोजित होने वाले 12वें डिफेन्स एक्सपो की मेजबानी कौनसा राज्य करेगा ?
Ans. गुजरात
Q10. किस भारतीय एथलीट ने टोक्यो पैरालम्पिक में ऊँची कूद T64 में रजत पदक जीता है ?
Ans. प्रवीण कुमार
Q11. इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाडी कौन बने है ?
Ans. क्रिस्टिआनो रोनाल्डो
Q12. लद्दाख सरकार ने किस पशु को अपना राजकीय पशु और किस पक्षी को अपना राजकीय पक्षी घोषित किया है ?
Ans. राजकीय पशु हिम तेंदुआ और राजकीय पक्षी ब्लैक नेक्ड क्रेन (सारस)