Q1. किस भारतीय कंपनी ने 'एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट 2021' का अवार्ड जीता है ?
Ans. पॉवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लि.
Q2. किस राज्य में भारत के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की आधारशिला रखी गयी है ?
Ans. मेघालय
Q3. डन एंड ब्रैडस्ट्रीट - कॉर्पोरेट अवार्ड 2021 किस कंपनी को मिला है ?
Ans. SJVN Ltd
Q4. भारत में इंटरनेशनल क्लाइमेट समिट 2020-21 की मेजबानी कौन कर रहा है ?
Ans. PHD चैम्बरऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
Q5. भारत और किस देश ने Air-Launched Unmanned Aerial Vehicle के लिए परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. USA
Q6. सिम्बेक्स क्या है ?
Ans. Singapore India Maritime Bilateral Exercise भारत और सिंगापूर की नौसेना के बीच होने वाले नौसैन्य अभ्यास को SIMBEX नाम दिया गया है | हाल ही में इसका 28वां संस्करण संपन्न हुआ है | इसकी शुरुआत 1994 में हुयी थी |
Q7. हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस शहर में आयकर विभाग के कार्यालय भवन की आधारशिला रखी है ?
Ans. बेंगलुरु
Q8. हाल ही में किस स्वदेशी वैक्सीन को क्लीनिकल परीक्षण के लिए DGCI ने मंजूरी दी है ?
Ans. Corbevax (निर्माता: बायोलॉजिकल E.)
Q9. किस ई कॉमर्स कॉमर्स कंपनी ने किसान स्टोर लॉन्च करने की घोषणा की है ?
Ans. अमेज़न
Q10. व्हाट्सप्प पर किस देश की सरकार ने यूजर्स की प्राइवेसी पॉलिसी संबंधी नियमो में उल्लंघन के चलते 1971 करोड़ का जुर्माना लगाया है ?
Ans. आयरलैंड
Q11. निशानेबाज मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालम्पिक में कौनसा पदक जीता है ?
Ans. स्वर्ण पदक
Q12. टोक्यो पैरालम्पिक में बैडमिंटन SH6 केटेगरी में किस भारतीय ने स्वर्ण पदक जीता है ?
Ans. कृष्णा नागर
Q13. गिनी देश क्यों चर्चा में है ?
Ans. सैन्य तख्तापलट के कारण
Q14. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 05 सितम्बर
Q15. कोरोना की तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए 'योद्धा बने' अभियान किस राज्य सरकार ने शुरू किया है ?
Ans. केरल सरकार