Category Archives:  CurrentAffairsHi

Current Affairs 08 September 2021 in Hindi

Sep 08, 2021   |   Current Affairs, Current Affairs in Hindi, September Current Affairs,

Q1. 2 साल के बच्चे को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला पहला देश कौनसा है ?
Ans. क्यूबा


Q2. विश्व साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 8 सितम्बर


Q3. भारत के पहले उपग्रह और बैलिस्टिक मिसाइल ट्रैकिंग जहाज का क्या नाम है ?
Ans. ध्रुव


Q4. हाल ही में IAS अधिकारी सुहास लालिनाकेरे यतिराज ने टोक्यो पैरालम्पिक में सिल्वर मेडल जीता है, वे किस जिले के जिला मजिस्ट्रेट है ?
Ans. नोएडा (UP)


Q5. नीति आयोग और किस विश्वविद्यालय ने कृषि क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. गुजरात विश्वविद्यालय


Q6. जैव ईंटो से बनी भारत में पहली ईमारत का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. IIT हैदराबाद


Q7. तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी कार्यवाहक सरकार की घोषणा की है, इस सरकार का प्रधानमंत्री किसे घोषित किया गया है ?
Ans. मुल्ला हसन अखुंद


Q8. 'बुजुर्गो की बात देश के साथ' कार्यक्रम किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है ?
Ans. संस्कृति मंत्रालय


Q9. गुजरात सरकार ने MSME क्षेत्र के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किस ई-कॉमर्स कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. अमेज़न


Q10. आंध्र प्रदेश सरकार ने किसे अपना आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है ?
Ans. रजनीश कुमार (SBI के पूर्व चेयरमैन)


Q11. 2021 में होने जा रहे 13वें ब्रिक्स सम्मलेन की मेजबानी कौनसा देश कर रहा है ?
Ans. भारत

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर
Are you Looking for , You might like our below articles