Q1. हाल ही में देश में 'इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड' का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. राजस्थान के बाड़मेर जिले में (इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग 925A पर किया गया है)
Q2. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 10 सितम्बर
Q3. MSME को ऋण सहायता प्रदान करने के लिए HDFC बैंक और किसने समझौता ज्ञापन का हस्ताक्षर किये है ?
Ans. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC)
Q4. केंद्र सरकार ने हाल ही में किस क्षेत्र के लिए 10683 करोड़ की उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है ?
Ans. कपडा क्षेत्र
Q5. इंटरनेशनल यंग ईको हीरो 2021 से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans. अयान शंकटा (12 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता)
Q6. भारत के सबसे ऊँचे वायु शोधन टावर का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. चंडीगढ़ के ट्रांसपोर्ट चौक पर
Q7. 09 सितम्बर 2021 को PM मोदी ने किस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की थी?
Ans. 13वें BRICS शिखर सम्मेलन की
Q8. किस IIT संस्थान ने तीसरी बार राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2021 में शीर्ष स्थान हासिल किया है ?
Ans. IIT मद्रास
Q9. सरकार ने 'मैं भी डिजिटल 3.0' अभियान किनके लिए शुरू किया है ?
Ans. रेहड़ी पटरी वालो के लिए
Q10. पावर सेक्टर में साइबर क्राइसिस प्रबंधन योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q11. वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2021 की शॉर्टलिस्ट में 2 भारतीय शिक्षक शामिल है, उनका नाम क्या है ?
Ans. सत्यम मिश्रा (भागलपुर, बिहार) और मेघना मुसुनूरी (हैदराबाद)